गौशाला के नाम पर सरकारी फंड डकारने वालों पर कसेगा शिकंजा, जल्द होगी कार्रवाई

Kamal-Nath-new-found-love-for-cow

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले अपने वचन पत्र में गौशाला निर्माण प्रथामिकता में शामिल रहा है। हाल ही में आगर मालवा में हुई 30 से अधिक गायों की मौत के बाद अब सरकार की नींद खुली है। किसान कर्ज माफी में उलझी कमलनाथ सरकार अब प्रदेश में नई गौशाला निर्माण के साथ ही प्रइवेट गौशाला संचालकों की जांच भी करेगी। प्रदेश में करीब 614 प्रईवेट गौशाला हैं। इनमें से अधिकतर सरकारी फंड डकार रही हैं। ऐसी गौशाला अब सरकार के रडार पर हैं। 

राज्य की 614 निजी गौशालाएं सवालों के घेरे में आ गाई हैं, क्योंकि कई केवल नाम के लिए और अनुदान के लिए चल रही हैं। सरकार अब ऐसी फर्जी गौशालाओं पर नजर रखने और उनके खिलाफ जांच शुरू करने की तैयारी में है। पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव ने कहा कि कई लोग सरकारी अनुदान प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन की गौशालाओं में गायों की संख्या बहुत कम है लेकिन अनुदान कई गायों के लिए लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रइवेट गौशालाओं की जांच करवाई जाएगी प्रदेश में नई गौशाला निर्माण के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। गौशाला गायों को बचाने के लिए बनाई जाएंगी  न की किसी के हित के लिए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News