एमपी में फिर होगा ‘किसान आंदोलन’, नई सरकार को करना पड़ेगा सामना

Kisan-movement'-again-in-the-state

भोपाल। बीते साल की तरह इस साल भी बड़े किसान आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है।मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने अगले महीने 1 से 5 जून तक आंदोलन करने की घोषणा की है। इसमें गांव से न तो फल, सब्जी, दूध आएगा और न ही अनाज आने दिया जाएगा।खबर है कि मंदसौर गोलीकांड के बाद एक बार फिर किए जा रहे इस आंदोलन के दौरान किसान लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिलने, दूध, फल और सब्जियों का समर्थन मूल्य घोषित करने , पूर्ण कर्जमाफी और किसानों को पेंशन दिए जाने की मांग रखेंगे।

हैरानी की बात तो ये है कि पिछली बार जब यह आंदोलन किया गया था तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और शिवराज मुख्यमंत्री थे, लेकिन इस बार कांग्रेस की सरकार है और कमलनाथ मुख्यमंत्री है।अब चुंकी यह आंदोलन चुनाव के बाद किया जाएगा तो नई सरकार को इस आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News