ठंड से बचने के लिए अलाव में अगर जलाया प्लास्टिक तो होगी कानूनी कार्रवाई

भोपाल। मौसम में बदलाव होते ही अब रात का पारा तेज़ी से गिरने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग चौराहों और गली मोहल्लों में अलाव जलाते हैं। जिससे गरमागट का अहसास होता रहे। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अलाव में लड़की के बजाए लोग सड़क पर पड़े फालतू टायर और प्लास्टिक भी जला देते हैं। जिससे काफी प्रदूषण होता है। लेकिन अब अगर ठंड में कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। राजधानी भोपाल केलक्टर ने इस संबंध में सभी अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। 

कलेक्टर ने सभी अफसरों को कहा है कि अगर कोई अलव में लकड़ी की जगह प्लास्टिक, टायर, ट्यूब, जूते-चप्पल, जलाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन आप पर कार्रवाई कर सकता है। भोपाल में वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है। भोपाल कलेक्टर ने सभी अफसरों को निर्देश दिए है कि भोपाल में कहीं भी अलाव के साथ बेकार पडे़ हुए कचरे को न जलाने दें। अब देखने वाली बात होगी कि कलेक्टर के इस निर्देश पर नगर निगम के अफसर कितना अमल करते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News