MP : नई सरकार में 90 विधायक पहली बार चढ़ेंगें विधानसभा की सीढ़ी

MP--90-MLAs-will-climb-the-assembly-stairs-for-the-first-time

भोपाल। पंद्रहवीं विधानसभा में इस बार कई दिग्गज विदा हुए तो कई नई चेहरों की एंट्री हुई है। इस बार विधानसभा में 90 नए विधायक विधानसभा की सीढ़ी चढ़ेंगे। हालांकि, इस बार 14 वीं विधनसभा की तुलना में नए चेहरों में कमी आई है। पिछली बार 114 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।  इस बार   कांग्रेस के 60 और सत्ता खोकर विपक्ष में बैठने वाली बीजेपी के 29 विधायक शामिल होंगें, जो पहली बार निर्वाचित होकर सदन में आएंगें। पहली बार अपने राजनीतिक करियर में विधानसभा चुनाव जीतने वाले इन विधायकों की भूमिका काफी अहम होने वाली है।

अगर 2013 की बात करे तो इसमें गठित 14वीं विधानसभा में 113 विधायक ऐसे थे, जो पहली बार चुनकर आए थे। इनमें सर्वाधिक 64 भाजपा, 43 कांग्रेस, 2 निर्दलीय और 4 बसपा के थे।वही  2008 में गठित 13वीं विधानसभा में 108 विधायक पहली बार जीतकर आए थे, इनमें 15 महिलाएं थी।इस बार विधायकों की संख्या में कमी आई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News