एमपी का महासंग्राम: ये 80 सीटें तय करेंगी किसकी बनेगी प्रदेश में अगली सरकार

MP-80-seats-result-will-decide-the-winner-in-state

भोपाल। विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका छोड़ रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में दिग्गज राजनीतिक जानकारों की राय भी किसी एक दल के लिए बनती नहीं दिख रही है। सभी हार जीत के गणित में उलझ गए हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की 80 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और भाजपा में कांटे का मुकाबला है। हार-जीत का फैसला भी इन सीटों के नतीजे पर निर्भर है। कुल 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा कई पर कांग्रेस से आगे है लेकिन कांग्रेस भी भाजपा की कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन सीटों के अलावा कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जहां दोनों दलों के बीच बेहद नजदीकी मामला है। 

ऐसी 80 विधानसभी सीटें हैं जिनपर काफी करीबी मुकाबला है। जो दल इन सीटों पर जनता के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब होगा वही 15 वीं विधानसभा में सराकर बनाएगा। इनमें मालवा-निमाड़ की 15 सीट, मध्य भारत की 16 सीट, ग्वालियर-चंबल की 13 सीट, विंध्य क्षेत्र की 12 सीट, और नौ सीटें बुंदेलखंड की शामिल हैं। इनमें से कई सीटों पर तीसरे दल भी दस्तक दे रहे हैं। वहीं, मालवा समेत हाटपिपलिया, राऊ, खातेगांव, इंदौर-५, महिदपुर, सुवासरा, गरोठ, नीमच, मनावर और धर्मपुरी की सीटों पर टक्कर का मुकाबला है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News