MPPSC का कारनामा- अजजा के आरक्षित पदों पर दे दी पिछड़ा वर्ग को नियुक्ति, उठे सवाल

MPPSC's-new-feat

भोपाल।

सहायक प्राध्यापक नियुक्ति का विवाद अभी थमा ही नही था कि राज्य लोक सेवा आयोग ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। आयोग ने सहायक प्राध्यापक भर्ती में अजजा के आरक्षित पदों पर पिछड़ा वर्ग की नियुक्ति कर दी। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगाया है कि पीएससी ने चयन सूची में अनुसूचित जनजाति के आरक्षित पदों पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन किया गया। यूनियन ने 24 नामों की एक सूची जारी करते हुए दावा किया गया है कि सितंबर में ही गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, लेकिन इस पर कोई एक्शन नही लिया गया। इस नए विवाद को लेकर छात्रों में आक्रोश है और उन्होंने इसकी जांच की मांग की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News