MPPSC ने जारी किया 2019 का एक्जाम कैलेंडर, जाने कब होगी कौन-सी परीक्षाएं

mppsc

भोपाल।

एमपीपीएससी ने 2019 का एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के अनुसार इस साल 12  परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।सबसे पहले अप्रैल में राज्य सेवा और राज्य वन सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा होगी।  राज्य सेवा परीक्षा-2019 और राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए विज्ञप्ति जनवरी में ही जारी होगी और प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल में होगी। परिणाम मई में आएगा। राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा जुलाई व इसके परिणाम अक्टूबर में आएंगे। इसी तरह राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा अगस्त परिणाम सितंबर और साक्षात्कार अक्टूबर-नवंबर में होंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News