एमपी चुनाव 2018 : ‘नाथ’ के गढ़ में कमल खिलाने शिवराज लगा रहे सेंध

Madhya-Pradesh-Assembly-Polls-2018-Mama-is-Nath-in-Kamal-bastion

भोपाल। विधानसभा चुनाव में महज दस दिन बचे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश भर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चुनाव से ऐनवक्त पहले जनता की नाराजगी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम विरोध के बाद भी प्रदेश में शिवराज की लोकप्रियता जनसभाओं में दिखाई दे रही है। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में जनसभाएं की। जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी शामिल थीं। यह जिले कमलनाथ का मजबूत गढ़ माने जाते हैं। 

हर बार की तरह चौहान का ‘मामा इंपेक्ट’ सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाई पड़ रहा है। उनकी जनसभाओं में महिलाएं और लड़कियां बढ़ चढ़कर शामिल होती हैं। हाल ही में हुई जनसभाओं में शिवराज का उत्साह बढ़ाने के लिए मामा जिंदाबाद के नारो लगाते इनके सुना गया। जो इस शिवराज की लोकप्रियता को दर्शाता है। छिंदवाड़ा के चौरई और सौंसर, बालाघाट जिले के लांजी, कटंगी और पारसवाड़ा में मामा के नारे सुनाई दिए। बच्चों जिन पर चुनावी मुद्दों का असर और प्रभाव नहीं है वह मामा-मामा चिल्लाते दिखाई दिए। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी शिवराज का जादू बढ़ कर बोल रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News