मोदी नहीं शिवराज रहे मध्यप्रदेश में भाजपा के ‘स्टार’

Mama-was-the-showstopper-and-not-PM-Modi-

भोपाल। 2019 में लोकसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले मध्यप्रदेश समेत अन्य पांच राज्यों के चुनाव को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा को केंद्र में एक बार फिर सत्ता में आने का पूरा विश्वास है। लेकिन इस विश्वास में कितना घात पहुंचेगा इसका जवाब तो बुधवार को प्रदेश की जनता ही देगी। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा ने एक बड़ी रणनीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज को प्रचार में आगे रखा। वह भाजपा के असल स्टार प्रचारक के तौर पर देखे गए। पीएम मोदी की सभाओं पर उनकी जनसभाएं भारी पड़ती दिखाई दी। इसकी पीछे भाजपा की एक बड़ी रणनीति थी। 

दरअसल, देश में अगली साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती थी। इसलिए पीएम मोदी की सभाएं भी प्रदेश में गिनी चुनी हुईं। क्योंकि एमपी में इस बार मुकाबला टक्कर का है। कोई भी मतदाताओं का मूड भांप नहीं पा रहा है। इसलिए भाजपा ने शिवराज को आगे रखते हुए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ना ठीक समझा। वह इसलिए अगर चुनाव परिणाम में कोई गड़बड़ी होती है तो इसका ठीकरा सीधा शिवराज के खिलाफ विरोधी लहर को लेकर फोड़ा जाएगा। अगर पीएम मोदी को भाजपा एमपी के रण में केंद्र में रखकर चुनाव लड़ती और नतीजे कुछ और आएं तो उनकी साख गिरेगी और इसका असर लोकसभा चुनाव पर दिखता। इस पूरी रणनीति के तहत शिवराज को ही सब जगह प्रेजेक्ट किया गया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News