Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Meeting-of-Kamal-Nath-cabinet-today-may-be-approve-these-proposals

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है| मंत्रालय में सुबह 11 बजे रखी गई इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी| बैठक में कर्जमाफी, बिजली, सिंचाई समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है| बैठक में अनुसूच��त जाति और जनजाति वर्ग के लघु उद्यमियों से 30 फीसदी तक खरीदी का प्रस्ताव आ सकता है।

कैबिनेट बैठक में बिजली बिल को आधा करने, पंचायत और मंडी चुनाव बैलेट पेपर से कराने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब तबके को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने वाले प्रारूप को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सरकार प्रदेश में ड्रग रेग्यूलेटरी का नया फार्मूला लाएगी| आज होने वाली कैबिनेट बैठक में ड्रग रेग्युलेटरी सिस्टम सुदृणीकरण एवं खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला निर्माण एवं परिचालन का प्रस्ताव रखा जाएगा| इसके तहत दवाइयों के नियंत्रण, परिक्षण और प्रयोगशाला मॉनिटरिंग के नए नियम लाये जाएंगे|


About Author
Avatar

Mp Breaking News