BHOPAL: भारी हंगामे के बीच पेश हुआ नगर निगम परिषद का बजट

Municipal-council's-budget-present-after-heavy-riot

भोपाल। 

नगरीय निकाय चुनाव के पहले नगर निगम भोपाल में आज अंतिम बजट पेश किया जा रहा है। पांच महीने बाद शुरू हुई नगर निगम परिषद् की बैठक शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा। दरअसल, परिषद की बैठक में शुरूआती प्रश्नकाल के दौरान ही कांग्रेसी पार्षद आवारा कुत्तों पर चर्चा करने की मांग करने लगे। जिससे हंगामा बढ़ गया और कांग्रेस पार्षद अध्यक्ष के सामने धरना करने लगे परिषद अध्यक्ष पार्षदों से अपने स्थान पर जाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन पार्षद सामने जमकर नारेबाजी करते रहे। निगम परिषद अध्यक्ष ने 10 मिनिट का कुत्तों पर अतिरिक्त समय की घोषणा की। कांग्रेस आज की बैठक में आज भाजपा को चौतरफा रूप से घेरने की कोशिश में है। आपको बता दें कि बैठक में प्रश्नकाल के लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रश्नकाल के बाद महापौर द्वारा बजट पेश किया जाएगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News