शिवराज के इस फैसले को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटा

Nath-shifts-proposed-Israel-farm-centres-to-constituency

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से पूर्व सरकार के फैसलों में फेरबदल जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब शिवराज सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। इज़राइल द्वारा शिवराज सरकार के दौरान प्रदेश के सीहोर और शाजापुर में दो सेंटर खोले जाने थे। लेकिन अब नई सरकार ने इस सेंटरों के पूर्व में चयनित स्थानों को बदल दिया गया है। अब यह सेंटर सीहोर और शाजापुर के बजाए छिंदवाड़ा में स्थापित किए जाएंगे। इनमें से एक फूलों की खेती का केंद्र और दूसरा खट्टे फलों का केंद्र स्थापित किया जाएगा। 

प्रस्ताव के अनुसार  सेंटर्स स्थापित करने के लिए इजरायल तकनीकी सहायता प्रदान करेगा जबकि राज्य सरकार भूमि और अन्य की तरह बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी। वाणिज्य दूतावास ने फरवरी में राज्य का दौरा किया और सीएम कमलनाथ से नई दिल्ली में राजदूत से मुलाकात की और  विकासात्मक कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News