नए विधायकों को 11 जनवरी तक छपवाना होगा अपराधिक रिकॉर्ड

New-legislators-will-be-shown-criminal-record-till-January-11

भोपाल। विधानसभा चुनाव में जीतने वाले विधायकों को 30 दिन के भीतर खुद का अपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक करना होगा। साथ ही चुनाव खर्च का हिसाब देना होगा। खास बात यह है कि अपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन का ब्यौरा जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल. कान्ताराव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय के साथ अपराधिक रिकार्ड के संबंध में तीन बार प्रकाशन/प्रसारण का ब्यौरा दस्तावेजों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाना होगा।  इसी प्रकार राजनैतिक दलों द्वारा भी अभ्यर्थियों द्वारा अपराधिक प्रकरणों की जानकारी का संकलन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को परिणाम की घोषणा के 30 दिवस के भीतर प्रकाशन की रिपोर्ट जमा किया जाना होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2018 में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत, ऐसे अभ्यर्थी जिनके आपराधिक मामले लंबित है, या दोषसिद्धी हो गए है। इस संबंध में उनको जानकारी शपथ-पत्र फार्म-26 में उल्लेख करते हुए, उनके प्रकाशन के  निर्देश दिये थे ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News