Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

VIDEO :अब BJP की इस दिग्गज नेत्री ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप

Obeadullahganj-Municipality-President-Harpreet-Kaur-join-congress-in-madhy-pradesh

भोपाल। विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव मे भी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। आए दिन नेता एक दल से दूसरे दल में शामिल हो रहे है। बीते दिनों ही बसपा, सपा और बीजेपी के दर्जनों नेताओं कांग्रेस में शामिल हुए थे। एक बार फिर बड़ी संख्या में भाजपा और बसपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। अब रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज नगर पालिका अध्यक्ष हरप्रीत कौर बिट्टू रानी कांग्रेस में शामिल हो गई है। इसके अलावा  कई भाजपा और बसपा नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए ।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मंत्री पी सी शर्मा ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई । लोकसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है| रायसेन जिले में नपा अध्यक्ष हरप्रीत कौर एक बड़ा नाम था, इससे पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान उनके कांग्रेस में जाने की चर्चा थी, लेकिन भाजपा नेताओं की समझाइश के कारण उनका कांग्रेस में आना टल गया| लेकिन आखिरकार कांग्रेस को सफलता मिली| औबेदुल्लागंज भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहाँ से भाजपा के विधायक सुरेंद्र पटवा हैं, वहीं इससे पहले मंडीदीप में भी बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है| 

कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद हरप्रीत कौर ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय और मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया और बीजेपी पर उपेक्षा के आरोप लगाए। कौर ने कहा कि यह विदिशा संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य है जो  यहां की सांसद और देश की पहली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज है, बावजूद इसके क्षेत्र में उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है, उनका मान-सम्मान नही दिया जाता है। बीते सालों में में कई पदों पर रही लेकिन पार्टी ने कभी मुझे सहयोग नही दिया।मैने ये बात पार्टी और संगठन के बीच भी रखी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई और आखिर मुझे पार्टी छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News