मीसाबंदियों को लेकर यह क्या बोले मंत्री सज्जन वर्मा…देखिये वीडियो

PWD-minister-sajjan-singh-verma-controversial-statement

भोपाल/आष्टा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकान ने सत्ता में आते ही मीसाबंदियों की पेंशन पर रोक लगा दी है। जिसे लेकर प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ मीसाबंदी प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर नवागत लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मीसाबंदियों की तुलना गुंडे, बदमाश और हत्यारों से कर डाली। जिसे लेकर विवाद बढ़ गया है। यह बात उन्होंने आष्टा पहुंचने पर कही। 

उन्होंने कहा कि, “मैं याद दिला दूं पुराने जमाने में आज से 14 साल पहले शिवराज जब मुख्यमंत्री बने थे मैं जब विधायक था, हमारी सरकार नहीं थी भाजपा की सरकार थी। शिवराज ने जब घोषणा कि की मीसाबंदियों को स्वंत्रता संग्राम सेनानियों का दर्जा देकर उन्हें पेंशन दी जाएगी। उसी वक्त मैंने उनका भाषण रोक कर उनकी इस घोषणा के खिलाफ बोला था। मैंने कहा था कि ये महान स्वंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है कि जिन्होंने देश से अंग्रेजों को भगाया है। इस मीसा में कई गुंडे, लुटेरे, बदमाश बंद हुए हैं यदि उन्हें स्वंत्रता संग्राम सेनानियों का दर्जा दिया जाएगा तो जो ऊपर बैठे हैं स्वंत्रता संग्राम सेनानी उनकी आत्मा भी ये सुनकर रोएगी। इसलिए मैंने पहले भी विरोध किया था और आज भी विरोध करता हूं। हमारी सरकार ने आदेश निकाल दिया है तो अब इसे अंजाम तक पहुंचा जाएगा।” 


About Author
Avatar

Mp Breaking News