प्रदेश में गरीब बस्तियों के विकास के लिए बनेगी पॉलिसी

Policy-to-develop-poor-slum-in-the-state

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में स्लम रिडेव्हलपमेंट पॉलिसी बनायी जायेगी। प्रत्येक शहर में कम से कम एक पार्क जरूर बनाया जायेगा। सभी शहरों में 5 से लेकर 10 हजार तक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि शहरों में अच्छी सड़क, प्रतिदिन पानी की उपलब्धता, स्वच्छता, रोजगार के अवसर और युवाओं की काउंसलिंग की सुविधा हो। उन्होंने बताया कि युवाओं के प्रशिक्षण के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की गई है। युवा सशक्तिकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में ही काउंसलिंग होना चाहिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशीले पदार्थों जैसे शराब और ड्रग्स से दूर रहना चाहिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हार्ड वर्क का कोई विकल्प नहीं है। युवा मोबाइल का उपयोग केवल प्रोडक्टिव कार्यों के लिये ही करें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News