भीषण गर्मी में रुलायेगी बिजली कटौती, प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए 6 घंटे तक रहेगी बत्ती गुल

Pre-monsoon-maintenance-will-be-up-to-6-hours-power-cut

भोपाल।  प्रदेश में बिजली की उपलब्धता मांग से ज्यादा है। इसके बावजूद भी पिछले कुछ महीनों से बिजली संकट की स्थिति सामने आई, जो कि लोकसभा चुनाव में मुद्दा भी बना और विपक्ष ने सरकार को बिजली कटौती के मुद्दे पर जमकर घेरा| हालाँकि सरकार की सख्ती के बाद स्तिथि नियंत्रण में आई, लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा| बारिश शुरू होने से पहले विभाग बिजली सप्लाई बंद कर मेंटेनेंस का काम शुरू करने जा रहा है| बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस सम्बन्ध में निर्देश दिए हैं| 

विभाग को बिजली लाइनों के मेंटेनेंस के लिए शटडाउन की अनुमति दे दी गई है| वीडियो कॉन्फ्रेंस में बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आईपीसी केसरी ने 24 जून तक मेंटनेंस का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं| अनुमति मिलने के बाद अब मेंटेनेंस के लिए रोजाना 6 घंटे बिजली की सप्लाई बंद कर मेंटनेंस का काम किया जा सकेगा| बिजली लाइनो के सुधार के लिए साल में दो बार मेंटेनेंस किया जाता है, कमलनाथ सरकार आने के बाद मेंटेनेंस का काम पहली बार शुरू होगा| हालाँकि प्रदेश में कई जिलों में मेंटनेंस का काम शुरू हो चूका है, लेकिन इस बार कंपनी देरी से मेन्टेन्स का काम कर रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News