किसान सम्मलेन के नाम पर घोटाला, बस अधिग्रहण मामले की जांच कराएगी सरकार

Scam-in-the-name-of-farmers-sammelan-government-will-investigate-

भोपाल| मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने पूर्व की सरकार में हुई गड़बड़ी घोटाले को लेकर शिकंजा कस रखा है| कई मामलों की फाइलें खुल चुकी हैं तो कुछ घोटालों में कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है| इस बीच जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर किसान सम्मलेन के नाम पर बड़ा घोटाला करने के आरोप लगाए हैं| उनका कहना है कि किसान सम्मलेन के नाम पर जमकर घोटाला किया गया है, बसों का अधिग्रहण किया जाता था| इस मामले की जांच की जायेगी| 

मीडिया से चर्चा में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा भाजपा सरकार के समय बस अधिग्रहण मामलों की सरकार जांच कराएगी| किसान सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमो में यह लोग बस अधिग्रहण करते थे, बच्चों को परेशान करते थे| कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने जबरन बसों का अधिग्रहण किया जाता था, अधिकारियों पर दवाब बनाया जाता था| बस अधिग्रहण मामले को बड़ा घोटाला बताते हुए मंत्री ने कहा अब इस मामले की हम जांच कराने जा रहे हैं| जांच के बाद दोषी अधिकारी और नेताओं पर कार्रवाई की जायेगी| बसों के पेमेंट के नाम पर करोड़ों का हेरफेर किया जाता था| अब इसकी परतें खुलेंगी| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News