कांग्रेस के विज्ञापन से बड़ा खुलासा, पूर्व सीएम के कारण सिंधिया को नहीं मिली एमपी की कमान!

भोपाल। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञापन को लेकर बवाल मच गया है। इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिग्विजय सिंह की वजह से मिली है। उन्होंने कमलनाथ का नाम केंद्रीय नेतृत्व के सामने आगे बढ़ाया था। यह विज्ञापन सीएम कमलनाथ के जन्मदिन पर प्रकाशित हुआ है और पीसीसी की ओरसे जारी किया गया है। राजनीति हलकों में अब इस बात ने ज़ोर पकड़ लिया है कि दिग्विजय ने कमलनाथ का नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया इसलिए सिंधिया को कमान नहीं मिली। इस खुलासे के बाद से प्रदेश कांग्रेस की सियासत में उबाल आ गया है। 

विज्ञापन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की कई खूबियों को बखान किया गया है। लेकिन अंतिम पाइंट में लिखा गया है कि, 1993 में भी कमल नाथ के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी। बताया जाता है कि तब अर्जुन सिंह ने दिग्विजय सिंह का नाम आगे कर दिया। इस तरह कमल नाथ उस समय सीएम बनने से चूक गए थे। अब 25 साल बाद दिग्विजय के समर्थन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है।’ 


About Author
Avatar

Mp Breaking News