राज्य शासन ने चुनाव आयोग से वापस मांगे अफसर

State-Government-seeks-return-OFFICER-from-EC

भोपाल। लोकसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मे पांच आईएएस अफसरों की तैनाती की थी। अब चुनाव बीतते ही राज्य शासन ने अफसरों को वापस भेजने की मांग की है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप यादव और राजेश कौल को रिलीव करने की मांग की है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 5 आईएएस अधिकारी पदस्थ हैं। जिनमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव एवं अरुण तोमर और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभिजीत अग्रवाल एवं राजेश कौल हैं। राज्य शासन ने अभी संदीप यादव और राजेश कौल को वापस भेेजने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में अफसरों को वापस राज्य सरकार को लौटाया जाए। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News