स्कूली शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

Student's-attempt-to-suicide-outside-minister-bungalow-

भोपाल| राजधानी भोपाल में स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले के बाहर एक छात्र नें पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की| छात्र के इस कदम से सुरक्षाकर्मियों के हाथपांव फूल गए| पुलिस कर्मियों ने छात्र के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक छात्र का हंगामा चलता रहा| हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ छात्र के हाथ से पेट्रोल की बॉटल छीन लिया और बड़ी घटना टल गई|

जानकारी के मुताबिक स्कूली छात्र 10वीं में  गणित विषय में 5 नंबर से फेल हो गया है, और वो मांग कर रहा है कि उसे 5 नंबर ग्रेस देकर पास कर दिया जाए। 2018 में छात्र ने परीक्षा दी थी, जिसमें गणित में 28 अंक उसे मिले है। और अब वो पांच अंक ग्रेस देने की मांग कर रहा है। कहीं सुनवाई न होते देख छात्र खुड़खुशी करना चाहता था| गुरूवार दोपहर को वह स्कूली शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पहुंचा और साथ में पेट्रोल की बोतल और जेब में माचिस लेकर आया था|  छात्र को आत्मदाह की कोशिश करते देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया, आनन् फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने छात्र के हाथ से पेट्रोल की बॉटल छीन ली|


About Author
Avatar

Mp Breaking News