छात्र ने दी अस्पताल में बम की फर्जी सूचना, घंटों तक परेशान होती रही पुलिस

भोपाल। राजधानी के कोलार रोड स्थित जेके अस्पताल में बम रखे होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मचवाने वाला बी.ई का छात्र निकला। जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस ने सूचनाकर्ता के खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब दस बजे एक व्यक्ति ने डायल 100 को सूचना दी कि जेके अस्पताल परिसर में बम रखा है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल ही अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया और जांच-पड़ताल शुरू की। तब तक बीडी एण्ड डीएस टीम भी मौके पर पहुंच गई। बम की सूचना फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसे संभालने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल बुलाया गया। इसी बीच एसपी साउथ संपत उपाध्याय समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पूरे अस्पताल की छानबीन करने के बाद बम की सूचना फर्जी निकली, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

सूचना देने वाला बीई का छात्र निकला बीमार


About Author
Avatar

Mp Breaking News