स्वच्छता में मध्य प्रदेश सबसे आगे, टॉप 20 में MP के 6 शहर

Swachh-Survekshan-2019--6-cities-of-madhya-pradesh-in-top-20

भोपाल। भारत सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ और साफ शहरों के नाम का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश को खास स्थान मिला है|  इस सर्वे में इंदौर लगातार तीसरी बार सबसे स्वच्छ शहर बना है, वहीं भोपाल शहर सबसे स्वच्छ राजधानी वर्ग में पहले स्थान पर रहा। देश के टॉप 20 स्वच्छ शहरों में मध्यप्रदेश के 6 शहर भी हैं। इसमें इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा और भोपाल शामिल हैं। देवास, खरगोन और नागदा जैसे छोटे शहरों को देश के कई बड़े शहरों से भी ज्यादा नंबर मिले हैं। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन ने बाजी मारी है। देश और प्रदेश की नगर पालिका में खरगोन नंबर-1 स्थान पर रहा। भोपाल को क्लीनेस्ट कैपिटल और जबलपुर को इनोवेशन में पहला स्थान मिला।


About Author
Avatar

Mp Breaking News