MP: टीम कमलनाथ तैयार, अब मंत्रियों के विभागों का होगा बंटवारा

Team-Kamal-Nath-ready-now-distribute-the-departments-of-ministers

भोपाल| कमलनाथ मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जाएगा| मंगलवार को शपथ ग्रहण के बाद देर रत तक मंत्रियों के विभागों पर चर्चा हुई है| लेकिन कुछ मंत्रियों के विभाग तय नहीं होने से विभागों का फैसला टल गया है| अब बुधवार को सभी मंत्रियों को विभाग बांटे जाने की संभावना है| जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन के साथ ही 2019 के राजनीतिक समीकरण साधते हुए तैयार हुई कमलनाथ की टीम में वरिष्ठ नेताओं को प्रमुख विभाग मिलने की संभावना है| वहीं विभागों को लेकर भी नेताओं ने अपना जोर लगाया है| हालाँकि दिल्ली में कमलनाथ मंत्रिमंडल के नामों के साथ ही विभागों को लेकर भी चर्चा हो चुकी है| इसके बाद मंगलवार को भी सभी मंत्रियों से उनकी पसंद मांगी गई थी| अब योग्यता और क्षमता के अनुसार कमलनाथ विभागों का बँटवारा करेंगे| 

मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने दोपहर को मंत्रालय, नए वल्लभ भवन – 2, के पांचवे तल स्थित मीटिंग हाल में सभी विभागो के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षो की एक परिचयात्मक बैठक बुलाई है । इस बैठक के बाद कैबिनेट की बैठक कैबिनेट कक्ष में संपन्न होगी इसमें ऊर्जा विभाग के विषय पर चर्चा होगी। इस बैठक में सिर्फ एक ही एजेंडे पर चर्चा होगी| इसके बाद अगले दिन कैबिनेट की बैठक होगी जिसमे बड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी|  खाद और कोयला की समस्या को लेकर कमलनाथ बड़े फैसले कर सकते हैं| संभावना है कि कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के विभाग फाइनल किये जा सकते हैं| सूत्रों के मुताबिक, बाला बच्चन, गोविन्द सिंह जयवर्धन सिंह, तरुण भनोट और जयवर्धन सिंह को प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है| वहीं मुख्यमंत्री भी अपने पास गृह या वित्त जैसे विभाग रख सकते हैं| सीएम नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे इसके बाद विभागों का बंटवारा होगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News