Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

जनता के आवेदनों पर सरकार से ऑनलाइन जवाब मांगेगी विधानसभा

The-Assembly-will-ask-the-government-for-answers-from-the-public-applications

भोपाल। जनहित के विषयों एवं समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा में नागरिकों से अनेक अभ्यायवेदन प्राप्त होते है । प्रमुख सचिव एपी सिंह ने अ?े अभ्यावेदन समिति के कार्य को ऑनलाइन किये जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। प्राप्त  शिकायतों को संबंधित विभाग में ऑनलाइन भेजा जायेगा एवं उत्तर भी ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे । 

सिंह ने बताया कि अभी तक 1142 अभ्यावेदन पंजीबद्ध हुये हैं। अभ्यावेदनों  के निराकरण की कुल संख्या 611 है तथा विचाराधीन प्रकरणों की संख्या  482 है। इनमें से विभिन्न विभागों से 263 प्रकरणों पर उत्तर प्राप्त होना है । एनआईसी द्वारा बनाये गये सोफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य प्रारंभ होने से जनहित के कार्य में निराकरण किये जाने में यह प्रक्रिया सहायक सिद्ध होगी । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News