MP : लोकसभा चुनाव से पहले इन अफसरों का तबादला तय

The-officer-will-be-removed-before-the-Lok-Sabha-elections

भोपाल।

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरु कर दी है।आयोग अब उन अफसरों को हटाने जा रहा है जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के पक्ष में काम किया और जो एक ही स्थान पर तीन साल से जमे हुए है। खबर है कि अबतक करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की शिकायतें की जांच के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी ताकी शिकायते कम हो और लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता हो। बताते चले कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह तबादले किये गए थे। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए अधिकारी-कर्मचारी को नामांकन दाखिल होने के दो दिन बाद यह भी जानकारी देना होगी कि, उनका कोई रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ रहा साथ ही घोषणा पत्र में यह भी बताना होगा कि उन पर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News