Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP : कांटे की टक्कर वाली इन सीटों पर सबकी निगाहें, समीकरण बदलने के आसार

The-possibility-of-a-close-fight-between-BJP-and-Congress-on-these-seat

भोपाल।

जैसे-जैसे मतगणना की तिथि करीब आ रही है हार-जीत के कयासों का दौर फिर तेज हो गया है। कई तरह की भविष्यवाणियों के बीच हर कोई असमंजस्य में है, कि आखिर सरकार किसकी बनेगी। हालांकि सरकार किसकी बनेगी इस बात का फैसला 11 दिसंबर को होगा। इसके पहले कई सीटों पर बनते बिगड़ते समीकरणों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित हो गया है। कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी कांटे की टक्कर दे रहे है, तो कई सीटों पर बागी प्रत्याशी भी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, जो परिणाम बदलने तक की ताकत रखते है। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने के बाद अब मतदाताओं की नजरें ऐसी सीटों पर टिकी हैं जहां भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला बेहद करीबी हो गया है।  कई ऐसी सीटें भी हैं जहां बसपा, सपा व अन्य दलों ने भी ताकत दिखा दी है, जिसके कारण मुकाबला त्रिकोणीय या फिर चतुष्कोणीय हो चला है, ऐसे में ये कह पाना मुश्किले है कि जीत भाजपा की होगी या फिर कांग्रेस की। वही इस बार मतदान प्रतिशत भी बढ़ा है, जिससे उलटफेर के आसार भी बढ़ते हुए नजर आ रहे है।इस तरह कई सीटीं पर रोचकता के आसार नजर आ रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News