नौतपा में पड़ेगी भीषण गर्मी, इस बार फिर एमपी में देरी से दस्तक देगा मानसून

This-time-too

भोपाल।

मध्यप्रदेश वासियों को गर्मी से राहत के लिए अभी एक महिना और इंतजार करना पडेगा। क्योंकि कई सालों से लेट आने वाला मानसून इस साल भी देरी से आएगा। मौसम विभाग की माने तो मानसूनी सिस्टम में हो रहे बदलाव के बाद मानसून के आने की तारीखें भी 20 जून हो सकती है। आम ताैर पर केरल में दस्तक देने के 15 दिन बाद यह मप्र पहुंचता है।  हालांकि विभाग ने इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है।वही  राजधानी भोपाल की ही बात करें तो पिछले 13 साल में सिर्फ एक बार ही मानसून तय समय पर पहुंचा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस दौरान मानसूनी हवाओं के आने में देरी और सूरज से बढ़ती तपिश के चलते गर्मी परेशान करेगी।मानसून में देरी के कारण 25 मई से 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News