हंगामेदार होगा विधानसभा का शीत सत्र, इस मुद्दे पर भिड़ेंगे दोनों दल

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार होने की संभावना है। दोनों ही दलों ने प्रहलाद लोधी की सदस्यता के मामले पर अपना अपना रूख साफ कर दिया है। एक ओर भाजपा प्रहलाद लोधी को विधानसभा में लाने पर आड़ी है तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने भी खुलकर इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनकी सदस्यता रद्द की जा चुकी है अब उन्हें विधानसभा में एंट्री नहीं मिलेगी। 

दरअसल, विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रहलाद लोधी की सदस्यता को रद्द कर दिया था। यही नहीं चुनाव आयोग को भी विधानसभा सीट खाली होने की सूचना भेज दी गई है। लेकिन भाजपा ने इस मामले में हाई कोर्ट की शरण ली जहां से कोर्ट से राहत मिल गई थी। लेकिन स्पीकर ने फिर भी उनकी सदस्यता बहाल नहीं की। जिसके बाद भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। स्पीकर का कहना है कि मामला कोर्ट में विचारधीन होने के कारण अब लोधी की सदस्यता बहाल नहीं की जा सकती। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News