एक-दो दिन में बदल सकता है प्रदेश का मौसम, गर्मी से राहत के आसार

Weather-may-change-in-a-day-or-two

भोपाल| भीषण गर्मी और लू के गर्म थपेड़ों से परेशां प्रदेशवासियों को जल्द ही राहत मिल सकती है| प्रदेश के कुछ हिस्सों को आगामी एक-दो दिन में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है| मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार से बादल छाने और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बन रही है। इससे भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

 राजधानी में लगातार लू चल रही है, इसके अलावा रात में भी तापमान सामान्य से 5 डिग्रीसे. अधिक बना हुआ है। उधर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्रीसे. दर्ज किया गया,जो कि सामान्य से 7 डिग्रीसे. अधिक रहा। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात का तापमान 31.5 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ। यह भी सामान्य से 5 डिग्रीसे. अधिक रहा।  बुधवार को भी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। सुबह से तीखी धूप चटकी हुई है।  इस बीच राजधानी में 13 और 14 जून को धूलभरी आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News