महापौर पास की सब्सिडी नहीं मिलने से थमे बसों के पहिए

Wheels-of-buses-stopped-not-getting-the-mayor's-pass

भोपाल। नगर निगम भोपाल तंग हाल से गुजर रहा है। यही वजह है कि महापौर आलोक शर्मा द्वारा तीन साल पहले लाल बसों में सफर शुरू करने के लिए शुरू किए गए महापौर पास की सब्सिडी नगर निगम द्वारा बीसीएलएल को महीनों से नहीं दी है। जिसकी वजह से बसों का संचालन करने वाले वेंडर ने पैसा नहीं मिलने पर डीजल नहीं भरवाया। आज आधी से ज्यादा बसों के पहिए थम गए हैं। 

 भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा शहर में 200 से ज्यादा लाल बसों का शहर के विभिन्न रूटों पर संचालन किया जाता है। बीएलसीसी ने शहर में 20 हजार से ज्यादा महापौर पास बांटे हैं, जिसके जरिए महिला, विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक एवं बीपीएल धारी रियायती दर पर यात्रा करते हैं। महापौर मंथली पास 800 रुपए में बनता है, जिसके लिए निगम 400 एवं 300 रुपए प्रति कार्ड की सब्सिडी देता है। सब्सिडी के रूप में निगम हर महीने करीब 1 करोड़ देता है। यह राशि कई महीनों से नहीं मिली। जो बढ़कर करीब 17 करोड़ हो गई है। सब्सिडी की राशि नहीं मिलने से बीसीसीएल ने वेंडर का भुगतान नहीं किया। जिस वजह से वेंडर डीजल डिपो में पैसा जमा नहीं कर पाया और आज डीजल नहीं मिलने से बसों के पहिए थम गए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News