मप्र में यहां नदियां उफान पर, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

a-weather-update-heavy-rain-alert-in-madhya-pradesh-

भोपाल| मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है| लगातार हो रही बारिश पर कुछ इलाकों में दो दिन का ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा| मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं कई स्थानों पर बारिश का दौर थमा होने से उमस का असर बढ़ने लगा है। लेकिन महाकौशल और मालवा निमाड़ के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है|  

डिंडोरी, मंडला, बालाघाट समेत महाकौशल के अलग अलग क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है, वहीं मालवा निमाड़ के मंदसौर, नीमच खरगोन के कई स्थानों पर रुक रुक कर बारिश हुई है वहीं झाबुआ अलीराजपुर में नदिया उफान पर आ गयी हैं| आलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा में 24 घंटों में 12 इंच बारिश दर्ज की गई। झाबआ के कल्याणपुरा क्षेत्र में रविवार रात गुलाबी नदी में बना पुल ढह जाने से पांच गांवों का संपर्क टूट गया। इसके अलावा सोमवार सुबह पेटलावद क्षेत्र की लाड़की नदी के तेज बहाव में दो लोग फंस गए। एक तो जैसे-तैसे बाहर आ गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चला।  मंदसौर में रविवार को शिवना नदी के के चमेंट एरियों में मूसलधार बरसात होने से शिवना नदी उफान पर आ गई। रात 12 बजे बाद नदी में पानी बढ़ना प्रारंभ हुआ रात एक बजे तक शिवना नदी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर गर्भगृह से करीब एक फिट दूर बही।  इस वर्ष दूसरी बार शिवना नदी मंदिर गर्भगृह के इतनी करीब तक पहुंची है, लेकि न एक बार भी मंदिर में प्रवेश नहीं हुआ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News