कालेजों में 10 जून से शुरू होंगे एड्मिशन, नॉलेज कमीशन का होगा गठन

admission-start-from-10-jun-in-colleges

भोपाल| मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है| इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पोर्टल तैयार किया है| पोर्टल पर एडमिशन से लेकर युवाओं की हर जिज्ञासा का समाधान होगा| एमपी ऑनलाइन के माध्यम से केवल 50 रुपये पंजीयन फीस के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी| छात्राओं को 50 रुपये पंजीयन फीस भी नहीं देनी होगी| 10 जून स�� स्नातक की प्रकिया शुरू होगी इसके बाद 15 जून से स्नातकोत्तर की प्रक्रिया शुरू होगी, 1250 कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी| उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस शिक्षा सत्र से प्रदेश के विद्यार्थियों को सरल और सस्ती शिक्षा मिलेगी| एमपी ऑनलाइन के किसी भी कियोस्क की फीस 50 रुपये निर्धारित कर दिया गया है, हर तरह का फार्म महज 50 रुपये में भरा जा सकेगा| वहीं छात्राओं के लिए निशुल्क व्यवस्था रहेगी, छात्राओं को फार्म भरने के लिए 50 रुपये की भी राशि नही देनी होगी| वहीं प्रदेश में नॉलेज कमीशन का गठन होगा, मप्र ऐसे कमीशन का गठन करने वाला देश का पहला राज्य होगा| इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने कई बड़े एलान भी किये| 

मंत्री पटवारी ने बताया कि एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर में 50 से ज्यादा रुपये लिया गया तो उसे क्रिमिनल कैटगरी में रखा जाएगा| छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा| अभिभावक विद्यार्थी किसी भी तरह की शिकायत हेल्पलाइन से कर सकेंगे| कंट्रोल रूम के जरिए शिकायतों का निराकरण होगा| प्रवेश परीक्षा परिणाम समय पर हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा, कॉलेज में हुए एडमिशन का डेटा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा| उन्होंने बताया कॉलेजों में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है| हर दिन के प्रवेश का आंकड़ा वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News