MP: मोदी लहर में नोटा भी रहा बेअसर, लोगों ने जमकर की वोटिंग

Avatar
Published on -
avoidance-of-nota-in-modi-lahar-madhy-pradesh

भोपाल।

लोकसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार सबको हैरान कर दिया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे एमपी में देखने को मिले है। यहां विधानसभा में शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में आई कांग्रेस एक सीट पर सिमट कर रह गई। मोदी लहर का ऐसा असर हुआ कि कई दिग्गजों के किले ढ़ह गए, यहां तक की राजा-महाराजा भी हार गए।वैसे तो नेताओं की हार-जीत में नोटा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन इस चुनाव में खास बात तो ये रही कि मोदी मैजिक के सामने नोटा का नही टिक पाया और लोगों ने बढ़चढ कर वोट किया। जबकी विधानसभा के दौरान नोटा का आंकड़ा पांच लाख से ज्यादा का था, लेकिन एमपी से बीजेपी की सत्ता जाने के बाद पांच महिनों में मोदी लहर ने लोगों के मन पर ऐसा छाप छोड़ी कि लेकिन ने नोटा को ना कहते हुए बंपर वोंटिग की और कई उम्मीदवार तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए और कांग्रेस का लगभग सूपड़ा साफ हो गया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News