आउटर पर ट्रेन से उतरी महिला बैंककर्मी, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से मौत

banker-women-crush-by-train-in-bhopal

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में बीती रात जल्दबाजी में की चूक से महिला बैंककर्मी की जान चली गई। वह उटर पर खड़ी ट्रेन से उतरी थी। तभी पटरी पार करते समय सामने से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने छतविछत शव बरामद कर लिया है। बॉडी को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद में बाडी को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार शिवाली पिता मधुसूदन प्रजापति (31) नर्मदा इंक्लेव अयोध्या नगर, बायपास रोड पर रहती थी। वह इटारसी में किसी बैंक में नौकरी करती थी। नतीजतन रोजना ट्रेन से अपडाउन करती थी। शिवाली बीती रात में भी ट्रेन से भोपाल आ रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे ट्रेन जब आरआरएल तिराहे के पास आउटर पर रुकी तो उन्होंने सोचा कि आगे जाने से बेहतर वहीं उतर जाए। उनके इसी निर्णय से जान पर बन आई। वे ट्रेन से उतरी ही थी कि भोपाल की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उनके पैर कट गए थे। जिससे खून अधिक बहने के कारण उनकी जान चली गई। पुलिस दो टुकड़ो में कटी लाश को देर रात ही बरामद कर लिया था। पंचनामा कार्रवाई कर बॉडी को पीएम के लिए रवाना कर दिया था।


About Author
Avatar

Mp Breaking News