खतरनाक स्ट्रीट डॉग्स से सुरक्षित होगी राजधानी, कमिश्नर ने दिए जरूरी निर्देश

bhopal-will-be-safe-form-Dangerous-street-dogs-commissioner-instruct-to-officers-

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों स्ट्रीट डॉग के हमले से हुई एक बच्चे की मृत्यु जैसी घटनाएं रोकने के लिए कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सख्ती दिखाई है| उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए  हैं । नगर निगम, अशासकीय संगठनों, पशु प्रेमियों के साथ आज सम्पन्न हुई बैठक में चर्चा के बाद तय हुआ है कि 24 घंटों में ही कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे।  

कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस माह के अंत तक पशु गणना के साथ ही पालतू और स्ट्रीट डॉग की गणना कर लें जिससे शेल्टर होम के अलावा अन्य कार्यों को सुनियोजित तरीके से किया जा सके । उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि वे स्ट्रीट डॉग के वेक्सीनेशन, नसबंदी और पुनर्वास के लिए पूर्व से चलाए जा रहे एवीसी कार्यक्रम को बेहतर बनाएं तथा इस कार्य में लगे एनजीओ के कार्यों को पारदर्शी और कारगर बनाएं । पशु प्रेमियों को भी इस कार्य में सहभागिता के साथ ही वार्ड स्तर पर जागरूकता शिविर लगाए जाएं । उन्होंने नए शेल्टर होम बनाए जाने के काम में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिए हैं । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News