पैगंबर की आमद, झूमेगा शहर, निकलेंगे जुलूस

भोपाल। पैगम्बर-ए-इस्लाम की पवित्र सालगिरह के मौके पर 10 नवम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस परम्परागत तरीके से निकलेगा। मुख्य जुलूस मंगलवारा चौराहा से बाद नमाज जोहर दोपहर 2 बजे शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचैरी रहेंगे। जूलूस की अगुवाई विधायक आरिफ मसूद करेंगे। ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चैयरमेन डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम साहब की सरपरस्ती में यह जुलूस निकाला जाएगा।

जुलूस के संयोजक अब्दुल नफीस ने बताया कि जुलूस में भोपाल की गंगा-जमनी तहजीब एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता को कायम रखा जाएगा। जुलूस के मुख्य आकर्षण भोपाल के समस्त अखाड़े, ऊॅट, घोड़े, बग्गी, दुल-दुल घोड़ी, शहनाई, ढोल, चलित वाहन पर कव्वाली होगी तथा इन मार्गों पर इस्लामी झण्डों से चैराहों को सजाया जाएगा एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। अब्दुल नफीस ने बताया कि सुबह सभी मोहल्लों में कुरआन ख्वानी, दरूद ख्वानी, नियाज, फातेहा के कार्यक्रम होंगे इसके बाद शाहजहॉनाबाद, काजी कैम्प, टीला जमालपुरा, करोंद, भानपुर, छोला, कबाडख़ाना, रफीकिया स्कूल, बाणगंगा चैराहा, 1100 क्वार्टर, जिंसी, बरखेड़ी, बैरागढ़, गोविन्दपुरा, अशोका गार्डन आदि अनेकों मोहल्लों के परचमी जत्थे अपने-अपने ढ़ोल नगाड़ों ताशों के साथ इलाकों से गश्त करते हुए मंगलवारा चौराहा पहुॅचकर ईद मीलादुन्नबी के मुख्य रिवायती जुलूस में शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर गंगा-जमनी परम्परा के तहत मंच बनाकर जुलूस का स्वागत किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News