इस फिल्म के सहारे सिंधिया का घेराव करने की तैयारी में बीजेपी !

Avatar
Published on -
bjp-demand-tax-free-for-these-films-in-madhya-pradesh

भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव में भुनाने के लिए मुद्दे तलाश रही है। ऐसे में भाजपा को अब बॉलीबुड का सहारा मिल गया है। हाल ही में आई देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में कांग्रेस के खिलाफ हथियार बन गई हैं। बीजेपी ने तीन फिल्मों को टैक्स फ्री करने की मांग की है। इनमें से मणिकर्णिका पर बीजेपी की खास नजरे हैं। बीजेपी इस फिल्म के सहारे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने का इरादा कर रही है। मणिकर्णिका के अलावा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी शामिल हैं। 

दरअसल, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से भाजपा अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार कर वोट कैश करना चाहती है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मोदी सरकार से सबसे अहम फैसले और देश की सेना का ताकतवर रूप दिखाया गया है। क्योंकि ये सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार के कार्यकाल में हुई। इसलिए बीजेपी इस फिल्म से मोदी सरकार की उपलब्धी के तौर पर जनता के बीच लेकर जाना चाहती है। यही कारण है बीजेपी इन फिल्मों को देखने के लिए अपील करने के साथ इन पर मनोरंजन टैक्स से राहत देने की बात भी पार्टी की ओर से की जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News