‘बीजेपी आलाकमान शिवराज को क्यों बनाना चाहता है खलनायक’

bjp-leader-targeting-shivraj-for-defeat-in-mp

भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ता पर 13 साल तक राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता के कायल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक हैं। वह शिवराज को ‘जेन्टलमेन’ कहते हैं। लेकिन फिर क्या वजह रही जिस कारण भाजपा ने उन्हें हारने के बाद केंद्र की राजनीति में भेजने का निर्णय लिया। जबकि शिवराज इस बात को मानते हैं कि प्रदेश में हार का बड़ा कारण रहा है बीजेपी में आंतरिक गुटबाजी। ये खुलासा उनसे जुड़े एक खास नेता ने किया है। उनका कहना है कि हार के बाद शिवराज ने कहा था कि पार्टी नेताओं की आपसी गुटबाजी के कारण जीत से दूर रहे, इसलिए हम लंगड़ी सरकार नहीं बनाएंगे। जनता से मिला प्यार और जनाधार का हम सम्मान करते हैं। 

दरअसल, हार के बाद शिवराज ने प्रदेश में रहकर काम करने की इच्छा केंद्रीय नेतृत्व को जताई थी। लेकिन शाह ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर केंद्र की सियासत में सक्रिया होने के संकेत दिए। इससे शिवराज को झटका जरूर लगा। वह प्रदेश में 13 साल तक सरकार चलाने में कामयाब हुए। जहां बीजेपी कमजोर थी वहां उन्होंंने अपने काम के दम पर पार्टी संगठन खड़ा किया। लेकिन गुटबाजी पर पर्दा डाल हार का ठीकरा शिवराज के सिर फोड़ा गया। नतीजे आने से पहले ही पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्हें हार का जिम्मेदार ठहरा दिया था। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News