कर्नाटक में संकट..एमपी पर नजर, सदन में सरकार की घेराबंदी शुरू

Avatar
Published on -
bjp-made-strategy-for-surrounding-government-in-assembly-

भोपाल। विधानसभा में पहली बार कमलनाथ सरकार को विपक्ष के तीखे-तेवरों का सामना करना पड़ सकता है। विपक्ष कर्जमा���ी, अपराध, कटौती और तबादलों को मुद्दा बनाकर सरकार की घेराबंदी करेगा। विधानसभा सत्र के दौरान कभी भी कर्नाटक जैसे हालात बन सकते हैं, इसलिए विधायक मौजूद रहें। साथ ही विदेश या प्रदेश के बाहर जाने के कार्यक्रम भी फिलहाल टाल दें। हालांकि इस मसले पर भाजपा ने खुलकर कुछ नहीं कहा है। भाजपा विधायक दल की बैठक में इस पर जोर दिया गया कि विधायक सदन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मौजूद रहें। 

बैठक में विधायकों से कहा गया कि विधायक पूरी ताकत, अध्ययन और ऊर्जा के साथ जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएं। सदन में पूरी संख्या में हमेशा उनकी मौजूदगी रहे। वे मुखर रहें और सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दें। पूर्व मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र इस लुटेरी सरकार के तेवर ढीले करने के लिए अच्छा अवसर है। इस सरकार का बस एक ही काम है-लाओ पैसा। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को सदन में उठाएं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह सरकार कभी भाजपा, तो कभी चमगादड़ और उपकरणों को दोष देती है। उन्होंने कहा कि बजट पर हम सार्थक किन्तु तीखी बहस करेंगे और उसका है कि इस सरकार के कामकाज से असंतुष्ट विधायक भी हमारी आवाज में अपने सुर मिला सकते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News