बीजेपी ने इस सांसद का काटा टिकट, अब कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

bjp-mp-anup-mishra-may-contest-from-congress-ticket

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की पहली लिस्ट के ऐलान के बाद से कई वर्तमान सांसदों और दावेदारों को नराजगी हाथ लगी है। जिससे अब उनके बगावती तेवर पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें पांच वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए हैं। मंगलवार को पूर्व मंत्री और शहडोल सांसद ज्ञान सिंह ने बगात भी करदी है। उन्होंंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब मुरैना सीट से सांसद अनूप मिश्रा भी खफा हैं और उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। 

भाजपा ग्वालियर-चंबल संभाग की चारों सीटों में से अभी तक सिर्फ दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकी है। इस दौरान पार्टी ने दो सांसदों के टिकट भी काटे हैं। जिसमें ग्वालियर के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरैना संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया गया है। मुरैना से वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा को टिकट काटा गया है। इसीक्रम में भिंड के सांसद भागीरथ प्रसाद का टिकट काट कर उनकी जगह पर संध्या राय को टिकट दिया गया है। मुरैना से टिकट कटने से सांसद अनूप मिश्रा नाराज हैं। उनकी इच्छा है कि पार्टी उन्हें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारे। लेकिन पार्टी उन्हें ग्वालियर से टिकट देने के मूड में नजर नहीं आ रही है। सूत्रों की माने तो ग्वालियर से पार्टी संघ की पसंद पर विवेक नारायण शेजवलकर और माया सिंह के नाम पर विचार कर रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News