व्यापमं घोटाले के 31 दोषियों को आज होगा सजा का एलान

भोपाल| सीबीआई की विशेष कोर्ट व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के मामले में आज दोषियों को सजा सुनाएगी| इससे पहले विशेष कोर्ट ने 31 को दोषी करार दिया था। विशेष अदालत ने दोषियों को सजा के लिए 25 नवंबर की तारिख तय की थी| दोषी साबित होने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया था।

आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी प्रवेेश पत्र बनाकर परीक्षा में वास्तविक परीक्षार्थियों की जगह स्कोररों को बैठाकर फर्जीवाडे को अंजाम दिया था। यह बात भी सामने आई कि इसमें फर्जी परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपए दिए गए। परीक्षा कक्ष में उनके प्रवेश के लिए फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किए गए थे। एसटीएफ ने जब इस मामले की जांच शुरू की थी तो मामला सही मिला। व्यापमं मामले में एसटीएफ की यह पहली एफआईआर थी। कुछ समय बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते व्यापमं घोटाले की जांच एसटीएफ से हटाकर सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले की 2013 परीक्षा घोटाले के मामले में 31 लोगों को आरोपी बनाया था। इस मामले में गवाही 2014 में शुरू हुई थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News