शातिर पिता पुत्र का कारनामा, विधुत विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख ठगे

shivpuri

भोपाल। अयोध्या नगर पुलिस ने शातिर पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने पीएमओ के लेटर पर विधुत विभाग में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर युवक को दस लाख रुपए की चपत लगा दी है। जासलाज पिता-पुत्र ने दिल्ली और होशंगाबाद में कई लोगों का अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

एसआई राजकुमार कुंसारिया के मुताबिक मिनाल रेसीडेंसी निवासी स्वरिल कुमार पिता बसंत कुमार (32) प्रायवेट कंपनी में पदस्थ हैं। जबकि उनकी भेल में डॉक्टर थी, लेकिन कुछ समय पहले रिटायर्ड हो गई। 2016 में उनकी मां की मुलाकात भेल से 2001 में रिटायर्ड हुए रमेश रिछारिया और उनके बेटे संदीप रिछारिया से हुई थी। इस दौरान पिता-पुत्र ने कहा कि वह उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगवा देंगे। उनकी राजनैतिक अच्छी पहचान है। ये बात मां ने जब अपने बेटे स्वरिल कुमार को बताई तो वह पैसा देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद स्विरिल कुमार ने पिता-पुत्र को बिजली विभाग व एनएनडीसी में क्रय प्रबंधक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर युवक ने पिता-पुत्र को दस लाख रुपए की रकम 1 मई 2016 को दे दी। उसके बाद जालसाजों ने उसे पीएमओ का लेटर दिया, जिसमें नियुक्ति संबंध आदेश लिख हुए थे। बाद में पता चला कि वह लेटर फर्जी है, और उसकी नौकरी भी नहीं लग सकी। जालसाजी का खुलासा होने पर युवक ने अपनी रकम मांगी तो उन्होंने लौटाने से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अफसरों को शिकायती आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News