भाजपा के मुद्दों पर कमलनाथ लगा रहे ‘मास्टरस्ट्रोक’, बीजेपी में हड़कंप

cm-Kamal-Nath's-master-stroke-on-BJP-hindutva-issues-stir-in-BJP

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही कमलनाथ ने हिंदुत्व के एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया है। पिछले डेढ़ महीने के भीतर गाय, गौशाला, मंदिर एवं आत्यात्मिक विभाग को लेकर ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे भाजपा के लिए चिंता बढ़ गई है। क्योंकि भाजपा गाय, गौशाला, मंदिर, महंत को ही चुनाव में मुद्दा बनाती है। कमलनाथ सरकार के इस फैसले से भाजपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब भाजपा कांग्रेस सरकार के हिन्दुत्व एजेंडे की काट खोज रही है। दूसरी ओर कमलनाथ सरकार के मैनेजर साधू-संतों से मुलाकात कर उन्हें कमलनाथ सरकार के निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं और सरकार के लिए आशीर्वाद भी मांग रहे हैं। 

पिछले 45 दिन में कमलनाथ सरकार ने हिन्दुत्व एजेंडे पर जमकर कदम बढ़ाए हैं। सरकार बनते ही धर्मस्य और आनंद विभाग को मिलाकर अध्यात्म विभाग का गठन किया। इस विभाग में प्रदेश की पवित्र नदियों की सुरक्षा का काम भी शामिल किया। कमलनाथ ने दूसरा कदम उज्जैन में उठाया जहां शनिवारी अमावस्या को क्षिप्रा नदी के कीचड़ में स्नान को लेकर सरकार ने उज्जैन के कमिश्नर और कलेक्टर को एक झटके में हटा दिया। इस घटना से पूरी सरकार हिल गई और देखते-देखते क्षिप्रा नदी में साफ और शीतल पानी बहने लगा। कमलनाथ ने सीधा संदेश दिया कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News