BUDGET 2019 : कमलनाथ ने बताया महंगाई बढ़ाने वाला बजट, शिवराज ने की तारीफ

cm-kamalnath-and-shivraj-comment-on-modi-government-budget-2019

भोपाल| लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया।  बजट पेश होने के बाद देश भर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बजट बताया तो वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करेगा, साथ ही देश के किसानों, युवाओं, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।

सीएम कमलनाथ ने मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल के पहले बजट को निराशाजनक बताया है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा “आज पेश मोदी सरकार का आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक। आमजन इस बजट से ख़ुद को ठगा महसूस कर रहा है। आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही,महँगाई बढ़ाने वाला बजट। पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महँगा कर दिया गया। उन्होंने लिखा “इस बजट में अभी भी 2022 – 2024 के सबको घर- बिजली सहित कई सपने दिखाये गये है। मध्यम वर्ग के लिये आयकर में कोई राहत प्रदान नहीं की गयी है। किसानो की आय बढ़ाने के लिये , उन्हें क़र्ज़ से राहत के लिये इस बजट में कुछ नही”। कमलनाथ ने लिखा “किसान- गाँव -ग़रीब – युवाओं के रोज़गार – शिक्षा- स्वास्थ्य – महिलाओं – आमजन के लिये इस बजट में कुछ नही। इस बजट से विकास की रफ़्तार धीमी होगी। यह बजट जनता की उम्मीदों के विपरीत है। अच्छे दिन से इसका कोई सरोकार नही”।


About Author
Avatar

Mp Breaking News