Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

आलमी तब्लीगी इज्तिमा-2019 : इबादत में बने अदावत के हालात!

भोपाल। पहली बार चार दिन के लिए आयोजित किया गया 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा जहां कई नए कामों और व्यवस्थाओं के लिए रिकार्ड में नाम दर्ज कराने जा रहा है, वहीं इस आयोजन के दौरान हुए दो बड़े फैसले, इस मजहबी इज्तिमा के बहाने अपने मकसदों के निशाने लगाने की कवायदें जैसे नजर आ रहे हँ। एक तरफ क्लीन, ग्रीन और जीरो वेस्ट मामले को लेकर आलमी तब्लीगी इज्तिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने के आसार बने हैं, वहीं इस दौरान फूड जोन को पूरी तरह शाकाहारी किया जाना आने वाली जमातों को अखर गया है। साथ ही कम पड़ती जगह और हर साल किए जाने वाले बड़े खर्चों के जवाब मेंं स्थायी इज्तिमागाह की सरकारी ख्वाहिश को नकार दिया जाने के फैसले को भी कई सियासतों से घिरा हुआ माना जा रहा है। 

एक फैसला, जिससे बनेगा रिकार्ड


About Author
Avatar

Mp Breaking News