बीजेपी और कांग्रेस में किस के बागी कितने भारी, इन सीटों पर बढ़ी मुश्किलें

congress-and-bjp-rebellion-may-create-problem-in-election-

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुट गए है। टिकट बंटवारे से खफा प्रत्याशी भी अब कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों दलों के बागियोंं को मनाने का सिलसिला नामांकन के एेन वक्त तक चला। कुछ को पदों की रेवड़ी बांटी गईं लेकिन जिन्हें उनके निर्दलीय जीतने पर विश्वास था वह अपने फैसले पर अडिग रहे। अब देखना होगा कि किस पार्टी के बागी कितने भारी पड़ेंगे। दोनों दलों के करीब 20 से ज्यादा प्रत्याशी निर्दली या फिर किसी और दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अगर इनको जीत मिली तो बीजेपी और कांग्रेस के सरकार बनाने के समिकरण बिगड़ जाएंगे। आइये जानतें हैं कौन कहां से बागी हुआ और किस के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। 

भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसलिए उन्होंने भिंड से सपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। बीजेपी उन्हें मनाने में विफल रही। भिंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा से दो-दो क्षत्रिय और ब्राह्मण प्रत्याशी मैदान में उतरें हैं। ऐसे में अब इन दलों के उम्मीदवार निर्णायक भूमिका निभाने वाले जैन वोटर को मनाने में जुट गए हैं। कुशवाह का मुकाबला कांग्रेस के रमेश दुबे और बसपा के संजीव सिंह कुशवाह के बीच होगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News