मालवा में बीजेपी का चक्रव्यूह तोड़ने कांग्रेस ने इन मंत्रियों को किया तैनात

congress-challenge-to-repeat-its-performance-of-vidhan-sabha-election-

भोपाल। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। छह चरण पूरे हो चुके हैं। सांतवे और अंतिम चरण के लिए चुनाव 19 मई को होना है। मालवा निमाड़ की आठ लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें देवास, उज्जैन, धार, इंदौर, रतलाम-झाबुआ, खंडवा, खरगोन और मंदसौर शामिल है। बीजेपी ने इन सभी सीटों पर 2014 में जीत का परचम लहराया था। लेकिन बाद में हुए उप चुनाव में रतलाम -झाबुआ कांग्रेस के हिस्से में वापस आ गई थी। 

दिंसबर 2018 में हुआ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी की कई सीटों पर सेंध लगाई और अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया। मालवा निमाड़ की 64 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 35 पर जीत मिली। जिसके दम पर कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई। फिलहाल उज्जैन की आठ में से कांग्रेस के पास पांच, धार में छह, रतलाम में 6, खरगोन 6 और खंडवा की आठ में से चार पर कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस को यहां से दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है। इंदौर में बीजेपी और कांग्रेस के पास चार चार सीट हैं। वहीं, मंदसौर में कांग्रेस सबसे ज्यादा कमज़ोर है यहां बीजेपी की 7 और कांग्रेस के पास सिर्फ एक सीट है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News