भाजपा से नजदीकी रखने वाले नेताओं को नहीं मिलेगी निगम मंडलों में ‘कुर्सी’

congress-orders-leaders-close-to-BJP-will-not-get-benefit-of-political-appointment-in-mp

ग्वालियर। अतुल सक्सेना |मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के गठन के बाद से ही निगम, मंडलों, प्राधिकरणों और पार्टी के विभिन्न पदों को भरे जाने का लम्बे समय से पार्टी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। इस बीच AICC ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में किसी भी पद पर नियुक्ति से पहले व्यक्ति की पूरी पड़ताल कर ली जाए। पार्टी ने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि ऐसा कोई भी व्यक्ति किसी पद पर नहीं बैठाया जाए जिसके भाजपा से सम्बन्ध हो या रहे हो।

कमलनाथ सरकार के गठन के लगभग आठ महीने बाद अब निगम, मंडल और प्राधिकरणों सहित पार्टी के खाली पड़े कई पदों को भरने की कवायद शुरू होने वाली है । लेकिन इसके लिए AICC ने PCC को निर्देश जारी किये हैं। ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि पार्टी का मत है कि जो भी व्यक्ति यानि नेता किसी भी पद पर बैठे उसकी पूरी तरह से पड़ताल की जाए। उसके नाम का प्रस्ताव भेजने से पहले उसके पिछले 15 साल का योगदान, पिछले दो चुनावों की क्रियाशीलता, उसकी छव��� और सर्वमान्यता और पहचान को जांचा परखा भी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी पद पर बैठने वाले व्यक्ति पर किसी भी तरह का अपराध नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News