लोकसभा चुनाव: दिल्ली में बनी रणनीति, 18 सीटों के उम्मीदवारों पर मंथन

congress-screening-committee-meeting-held-in-Delhi--

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिए शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। कांग्रेस मार्च में ही उम्मीदवारों का ऐलान करना चाहती है। जिससे उम्मीदवारों को प्रचार करने का अधिक समय मिल सके। सूत्रों के मुताबिक छह सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं। वहीं, छिंदवाड़ा, गुना और रतलाम सीट के लिए पहले से उम्मीदवारों का चयन हो चुका है। 

जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के सामने मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उम्मीदवारों के नाम सामने रखे। सूत्रों के मुताबिक 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। इसमें से छह सीटों पर सिंगल नाम सामने आए हैं। जबकि छिंदवाड़ा, गुना और रतलाम के लिए पहले से नाम तय माने जा रहे हैं। इन तीन सीटों पर कोई चर्चा नहीं की गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News